विज्ञापन
This Article is From May 20, 2016

NEET के पक्ष में केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी, कहा 'नेताओं का निजी कॉलेजों में गोरखधंधा है'

NEET के पक्ष में केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी, कहा 'नेताओं का निजी कॉलेजों में गोरखधंधा है'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: शुक्रवार की सुबह कैबिनेट ने NEET को एक साल तक टालने के अध्यादेश को मंज़ूरी दे दी है। राज्य सरकारें इस मुद्दे को लेकर एकमत हैं लेकिन वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका विरोध करते नज़र आ रहे हैं। कैबिनेट के इस फैसले से पहले ही केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर NEET पर केंद्र सरकार की तरफ से लाये जा रहे अध्यादेश का विरोध किया और कहा कि अगर केंद्र सरकार ये अध्यादेश लाएगी तो आम जनता में सन्देश जायेगा कि सरकार काले धन संचय करने वालों का साथ दे रही है।
 

केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि 'NEET पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सराहनीय है और देशभर के माता-पिताओं ने इसका स्वागत किया है। लेकिन सुनने में आ रहा है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को पलटने के लिए अध्यादेश ला रही है। अगर सरकार ऐसा करती है तो के देश के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा होगा।'
 

साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा कि 'कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और सांसदों के अपने प्राइवेट मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं। इनमे कुछ अच्छे भी हैं और पर कइयों का गोरखधंधा चल रहा है। इसलिए ये सभी नहीं चाहते की NEET परीक्षा लागू हो।' आपको बता दें कि दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी शुरू से NEET के पक्ष में है जबकि बाकी कई राजनीतिक पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
NEET के पक्ष में केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी, कहा 'नेताओं का निजी कॉलेजों में गोरखधंधा है'
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com