अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर
पणजी:
आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि उसके राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा सकता है।
'पार्टी लेगी सीएम उम्मीदवार पर फैसला'
'आप' के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने बताया, 'यह निराधार है। यह सब अफवाह है। इसमें कोई तथ्य नहीं है। केजरीवाल दिल्ली सरकार नहीं छोड़ेंगे।' उन्होंने कहा कि पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर कोई फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी पहले यह फैसला करेगी कि उस पद के लिए किसी को पेश किया जाए या नहीं।
'लोकतांत्रिक प्रक्रिया से उभरेंगे नेता'
आशुतोष ने कहा, 'हमने यह फैसला नहीं किया है कि मुख्यमंत्री पद के लिए कौन उम्मीदवार होगा। हमारा मानना है कि भविष्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नेता उभरेंगे। हमारे पास कई योग्य नेता हैं और उनमें से कोई भी जिम्मेदारी निभा सकते हैं।' 'आप' नेता ने कहा कि सही वक्त पर, लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नेता उभरेंगे। हर कोई यह सवाल कर रहा है कि पंजाब या गोवा में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। इसके बारे में लोकतंत्र को फैसला करने दीजिए। उन्होंने कहा, 'किसी चेहरे के साथ या बिना किसी चेहरा के चुनाव में उतरा जाए, इस बारे में पार्टी को फैसला करना है।' उन्होंने कहा, 'यह रणनीति की बात है कि हम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के साथ आगे बढ़ें या नहीं।'
संगठन मजबूत करने पर 'आप' का ध्यान
आशुतोष ने कहा कि केजरीवाल का मुख्य ध्यान अब दिल्ली के अलावा पंजाब और गोवा पर होगा। उन्होंने कहा, 'लेकिन पार्टी हर राज्य में अपना सांगठनिक आधार बढ़ाने का प्रयास कर रही है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र और सभी दक्षिणी राज्यों में प्रमुखता से काम हो रहा है।' उन्होंने कहा, 'पार्टी जानती है कि उसकी राष्ट्रीय अपील है। लेकिन चुनावी समर में उतरने से पहले वह अपना संगठन मजबूत करना चाहेगी। जब हमारा संगठन दुरूस्त हो जाएगा, तब पार्टी फैसला करेगी कि चुनाव लड़ा जाए या नहीं।'
एक सवाल के जवाब में आशुतोष ने इस बात से इनकार किया कि गोवा और पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति से उनकी सरकार का कामकाज प्रभावित होगा। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में पर्याप्त प्रतिभा है। हमारे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक सक्षम कैबिनेट मंत्री हैं।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
'पार्टी लेगी सीएम उम्मीदवार पर फैसला'
'आप' के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने बताया, 'यह निराधार है। यह सब अफवाह है। इसमें कोई तथ्य नहीं है। केजरीवाल दिल्ली सरकार नहीं छोड़ेंगे।' उन्होंने कहा कि पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर कोई फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी पहले यह फैसला करेगी कि उस पद के लिए किसी को पेश किया जाए या नहीं।
'लोकतांत्रिक प्रक्रिया से उभरेंगे नेता'
आशुतोष ने कहा, 'हमने यह फैसला नहीं किया है कि मुख्यमंत्री पद के लिए कौन उम्मीदवार होगा। हमारा मानना है कि भविष्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नेता उभरेंगे। हमारे पास कई योग्य नेता हैं और उनमें से कोई भी जिम्मेदारी निभा सकते हैं।' 'आप' नेता ने कहा कि सही वक्त पर, लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नेता उभरेंगे। हर कोई यह सवाल कर रहा है कि पंजाब या गोवा में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। इसके बारे में लोकतंत्र को फैसला करने दीजिए। उन्होंने कहा, 'किसी चेहरे के साथ या बिना किसी चेहरा के चुनाव में उतरा जाए, इस बारे में पार्टी को फैसला करना है।' उन्होंने कहा, 'यह रणनीति की बात है कि हम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के साथ आगे बढ़ें या नहीं।'
संगठन मजबूत करने पर 'आप' का ध्यान
आशुतोष ने कहा कि केजरीवाल का मुख्य ध्यान अब दिल्ली के अलावा पंजाब और गोवा पर होगा। उन्होंने कहा, 'लेकिन पार्टी हर राज्य में अपना सांगठनिक आधार बढ़ाने का प्रयास कर रही है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र और सभी दक्षिणी राज्यों में प्रमुखता से काम हो रहा है।' उन्होंने कहा, 'पार्टी जानती है कि उसकी राष्ट्रीय अपील है। लेकिन चुनावी समर में उतरने से पहले वह अपना संगठन मजबूत करना चाहेगी। जब हमारा संगठन दुरूस्त हो जाएगा, तब पार्टी फैसला करेगी कि चुनाव लड़ा जाए या नहीं।'
एक सवाल के जवाब में आशुतोष ने इस बात से इनकार किया कि गोवा और पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति से उनकी सरकार का कामकाज प्रभावित होगा। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में पर्याप्त प्रतिभा है। हमारे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक सक्षम कैबिनेट मंत्री हैं।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, पंजाब विधानसभा चुनाव, आम आदमी पार्टी, आशुतोष, दिल्ली सरकार, गोवा चुनाव, Arvind Kejriwal, Punjab Assembly Polls, Aam Aadmi Party, Ashutosh, Delhi Government