जाने-माने मलयाली कवि और नाटककार केएन पणिक्कर का निधन हुआ

जाने-माने मलयाली कवि और नाटककार केएन पणिक्कर का निधन हुआ

कवि- नाटककार केएन पणिक्कर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

जाने-माने मलयाली कवि और नाटककार केएन पणिक्कर का 88 वर्ष का उम्र में निधन हो गया। उन्होंने कालिदास और  शेक्सपियर की कृतियों का अनुवाद किया था।

वह अपने पीछे अपनी पत्नी सारादमानी और बेटा के. श्रीकुमार छोड़ गए हैं। बेटा गायक है। परिवार के सूत्रों का कहना है कि बढ़ती उम्र के चलते वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

वह न सिर्फ जाने माने नाटककार और कवि थे बल्कि थियेटर डायरेक्टर और गीतकार भी थे। नाटकों में पश्चिमी प्रभाव से पूरी तरह से अनछुए रहे हुए पणिक्कर ने एकदम शानदार और बेहतरीन थियेटर ट्रेनिंग सिस्टम विकसित किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com