विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2016

युवा कश्मीरी पंडितों के लिए सरकारी नौकरियों की उम्र सीमा में राहत की मांग

युवा कश्मीरी पंडितों के लिए सरकारी नौकरियों की उम्र सीमा में राहत की मांग
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: कश्मीरी पंडितों के एक संगठन ने शुक्रवार को मांग की कि केंद्र सरकार समुदाय के उन लोगों को कुछ आर्थिक और काम संबंधी सहायता मुहैया कराए, जो सरकारी नौकरियों में आवेदन करने की आयु को पार कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह को दिए एक ज्ञापन में 'संपूर्ण कश्मीरी संगठन' के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनकी मांगों को पूरा करने के लिए मंत्री के हस्तक्षेप की मांग की, जिसमें सरकारी नौकरियों में आवेदन करने की आयु को पार करने वालों को नौकरी देने और विस्थापित कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास शामिल है।

सरकारी विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल ने अधिक उम्र वालों के लिए पिछले 26 साल के लिहाज से एकमुश्त पैकेज मुआवजे के तौर पर देने की मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीरी पंडित, नौकरी, जितेंद्र सिंह, पीएमओ, संपूर्ण कश्मीरी संगठन, Kashmiri Pandit, Relief Package, Jobs, PMO