विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2022

कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा देंगे इस्तीफा, ठेकेदार के सुसाइड से विवाद में घिरे थे

बोम्‍मई सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री ईश्‍वरप्‍पा पर एक कांट्रेक्‍टर संतोष पाटिल ने "कमीशन" मांगने के आरोप लगाए थे.पाटिल ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली थी.

कर्नाटक के मंत्री ईश्‍वरप्‍पा पर एक कांट्रेक्‍टर संतोष पाटिल ने भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाए थे

बेंगलुरू:

एक ठेकेदार के खुदकुशी मामले को लेकर विवादों में आए कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्‍वरप्‍पा शुक्रवार को इस्‍तीफा देंगे. ईश्‍वरप्‍पा ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, 'कल मैं अपने इस्‍तीफे का पत्र मुख्‍यमंत्री को सौंप दूंगा. मैं सभी को सहयोग के लिए धन्‍यवाद देता हूं.'ईश्‍वरप्‍पा की ओर से यह ऐलान, कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्‍मई की ओर से फिलहाल 'मंत्री' के सरकार में बने रहने के बयान के कुछ घंटों बाद आया है. NDTV के साथ खास बातचीत में सीएम बोम्‍मई ने कहा था, "पोस्‍टमार्टम हो चुका है. प्रारंभिक जांच शुरू होने दीजिए. इस जांच के परिणाम के आधार पर हम आगे की कार्रवाई तय करेंगे." हालांकि सूत्रों ने बताया कि बीजेपी हाईकमान की ओर से राज्‍य सरकार को स्‍पष्‍ट निर्देश दिए गए थे कि पार्टी की छवि को बचाए रखने के लिए ईश्‍वरप्‍पा को इस्‍तीफा देना होगा. 

गौरतलब है कि बोम्‍मई सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री ईश्‍वरप्‍पा पर एक कांट्रेक्‍टर संतोष पाटिल ने "कमीशन" मांगने के आरोप लगाए थे. पाटिल ने कथित तौर पर मंगलवार को खुदकुशी कर ली थी. संतोष के पाटिल का शव उडुपी में एक निजी लॉज के कमरे में मिला था. इस ठेकेदार ने व्‍हाट्सएप संदेश में ईश्‍वरप्‍पा पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाया गया.इस संदेश में उन्‍होंने आरोप लगाया था कि उसकी मृत्यु के लिए ईश्वरप्पा जिम्मेदार हैं.

मामला सामने आने के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से लगातार ईश्‍वरप्‍पा के इस्‍तीफे की मांग की जा रही थी.खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताने वाले पाटिल ने 30 मार्च को आरोप लगाया था कि उसने आरडीपीआर विभाग में एक काम किया था और चाहते थे कि इसका भुगतान हो, लेकिन ईश्वरप्पा ने चार करोड़ रुपये के काम में 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी. ठेकेदार ने सुसाइड नोट में ईश्वरप्पा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था. मामले में ईश्वरप्पा के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का उडुपी थाने में मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित के भाई ने मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. ईश्वरप्पा के दो सहयोगियों बासवराज और रमेश का भी एफआईआर में नाम है.

- ये भी पढ़ें -

* दिल्ली : अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार से लड़की कूदी, CISF के जवानों ने चादर बिछा किया 'कैच'
* 'मैंने ही अधिकारियों को अरविंद केजरीवाल से मिलने भेजा' : भगवंत मान बनाम विपक्ष
* "आपके पास अभी भी मौका है.... : हिजाब समर्थक किशोरी ने कर्नाटक के सीएम से लगाई गुहार

बजरंग मुनि पहले भी दे चुका है नफ़रती भाषण, जानिए गिरफ़्तारी के पीछे की पूरी कहानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: