विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 01, 2022

करगिल युद्ध के नायक लेफ्टिनेंट जनरल जोशी 40 साल की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त

लेफ्टिनेंट जोशी ने करगिल युद्ध के दौरान अपने उत्कृष्ट नेतृत्व से देश का ध्यान खींचा और अपनी यूनिट को अभूतपूर्व सफलता दिलाई थी. ऑपरेशन विजय में उनकी कमान के तहत यूनिट को कुल 37 वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.

Read Time: 2 mins
करगिल युद्ध के नायक लेफ्टिनेंट जनरल जोशी 40 साल की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त
लेफ्टिनेंट जोशी ने करगिल युद्ध के दौरान अपने उत्कृष्ट नेतृत्व से देश का ध्यान खींचा था. (फाइल फोटो)
जम्मू:

करगिल युद्ध (Kargil War) के नायक लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी (Lieutenant General YK Joshi) अपने 40 साल के प्रतिष्ठित करियर के दौरान भारतीय सेना (Indian Army) में विभिन्न रणनीतिक पदों पर सेवा देने के बाद सोमवार को उत्तरी कमान के प्रमुख पद से सेवानिवृत्त हो गए. लेफ्टिनेंट जनरल जोशी को एक फरवरी 2020 को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में नियुक्त किया गया था. 

सेना ने कहा है कि लेफ्टिनेंट जनरल जोशी अधिकारियों की आने वाली पीढ़ियों को अपने उत्कृष्ट गुणों का अनुकरण करने, सभी परिस्थितियों में नेक मार्ग पर चलने, न्याय की भावना और रणनीतिक सोच के लिए प्रेरित करते रहेंगे. 

भारतीय सेना ने Video जारी कर कारगिल के शहीदों को किया नमन, कहा-पाकिस्तानी आक्रमणकारियों...

लेफ्टिनेंट जोशी ने करगिल युद्ध के दौरान अपने उत्कृष्ट नेतृत्व से देश का ध्यान खींचा और अपनी यूनिट को अभूतपूर्व सफलता दिलाई. 

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऑपरेशन विजय में उनकी कमान के तहत यूनिट को कुल 37 वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिसमें दो परम वीर चक्र, आठ वीर चक्र और 14 सेना पदक शामिल हैं.''

शहीद कैप्टन मनोज पांडे के पिता ने सुनाई दुर्गम चोटियों पर चुनौतीपूर्ण जंग की दास्तां

लेफ्टिनेंट जनरल जोशी को वीर चक्र और उनकी यूनिट के कैप्टन विक्रम बत्रा को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. 

कारगिल के वीरों की कहानी, एयरफोर्स की जुबानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;