मेरठ:
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (विशेष) बृजलाल ने कहा कि इस बार डाक कांवड़ और डीजे कांवड़ पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके साथ ही हॉकी की दुकानें भी प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इस बार एक करोड़ कांवड़ियों के जल चढ़ाने की संभावना है। बृजलाल 16 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के सुरक्षा बंदोबस्तों को लेकर मेरठ में पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों की सोमवार को हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक विशेष सुरक्षा कवच तैयार किया गया है। यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए एडीजी एनसीआर केएल मीणा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। शिविर लगाने और भंडारा खिलाने वालों का सत्यापन करने के बाद उन्हें परिचय पत्र जारी किया जाएगा। डीजी स्पेशल ने कहा कि पिछली बार जो डीजे लगे थे उसको पुरकाजी के पास उतारा गया था। लेकिन इस बार ये जहां से शुरू होंगे उन्हें वहीं से रोका जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दिल्ली हरियाणा आदि राज्यों के पुलिस अधिकारियों से भी बात की जाएगी।