विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2014

कानपुर में अतिक्रमण हटाने का विरोध, पुलिस का लाठीचार्ज

कानपुर:

शहर में नगर निगम ने भारी पुलिस बल के साथ टाटमिल से बाबूपुरवा के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इससे लोगों तथा तोड़फोड़ दस्ते के बीच झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

बाबूपुरवा के क्षेत्राधिकारी डीएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि पूर्व पार्षद फोरम की याचिका पर सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने कुछ समय पहले जिलाधिकारी को शहर की सड़कों को अवैध कब्जों और जाम से मुक्त कराने के निर्देश दिए थे।

उन्होंने बताया कि इस पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया था। कल शाम पुलिस, पीएसी और नगर निगम की टीमों ने अतिक्रमण अभियान हटाने की शुरुआत की। इसके तहत बाबूपुरवा रास्ते पर सड़क किनारे बने अवैध निर्माणों को हटाया गया तथा करीब तीन दर्जन झोपड़ियां आदि गिराये और उनका सामान जब्त कर लिया। इसके बाद नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने मसवानपुर इलाके गई और यहां अवैध अतिक्रमणकारियों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया।

इस बीच अतिक्रमण हटाने आवास विकास परिषद के एक्सईएन एसपीएन सिंह वहां पहुंचे और उन्होंने अतिक्रमण हटाने को कहा। इससे वहां की जनता विशेषकर महिलायें सड़कों पर लेट गईं और विरोध करने लगीं।

इसी बीच किसी व्यक्ति ने एक्सईएन सिंह के साथ मारपीट का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों पर जमकर लाठियां चलाईं।

त्रिपाठी ने कहा कि अभी अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहेगा और जो भी विरोध करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसी के साथ मारपीट की बात से इनकार किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com