विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

कमलनाथ की नियुक्ति से पंजाब में कांग्रेस की संभावनाएं धूमिल नहीं होंगी : अमरिंदर सिंह

कमलनाथ की नियुक्ति से पंजाब में कांग्रेस की संभावनाएं धूमिल नहीं होंगी : अमरिंदर सिंह
पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की फाइल फोटो
चंडीगढ़: कमलनाथ को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किए जाने को लेकर सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा कांग्रेस पर हमला बोलने के बीच प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि इस कदम से अगले साल विधानसभा चुनावों में पार्टी की संभावनाओं पर 'प्रतिकूल असर' नहीं होगा।

अमृतसर से लोकसभा सांसद अमरिंदर ने यह भी कहा कि यह 'कोई ऐतिहासिक भूल' नहीं है। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और आप पर 1984 के सिख विरोधी दंगों का मुद्दा उठाकर इस मामले पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के खिलाफ विपक्षी दलों के आरोपों को भी यह कहते हुए खारिज किया कि वह एक 'निर्दोष' व्यक्ति हैं।

अमरिंदर ने कहा, 'यह (नाथ के खिलाफ ये आरोप कि वह 1984 के दंगों में शामिल थे) पूरी तरह से राजनीति है। इसे राजनीतिक तरीके से खेला जा रहा है और यह बहुत ही अनुचित है कि वे उनकी (कमलनाथ की) छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'ये झूठ हैं और पूरी तरह से झूठ हैं। कमलनाथ किसी भी चीज में शामिल नहीं थे।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कमलनाथ, शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी, कैप्‍टन अमरिन्दर सिंह, पंजाब विधानसभा चुनाव