राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को देश के चार राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा की है। राज्यपालों की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी से बाहर जाकर लौटे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, तथा भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष तथा बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य मृदुला सिन्हा को गोवा का प्रभार सौंपा गया है।
इनके अलावा गुजरात विधानसभा के मौजूदा अध्यक्ष वजूभाई रूदाभाई वाला को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है, जबकि अटलबिहारी वाजपेयी सरकार में राज्यमंत्री रहे सी. विद्यासागर राव को महाराष्ट्र का गवर्नर बनाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं