विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2013

कल्याण में ट्रेन हादसे में चार रेल कर्मियों की मौत

मुंबई:

मुंबई के पड़ोसी ठाणे जिले में कल्याण और ठाकुरली के बीच कोल्हापुर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से पटरी पर रख-रखाव का काम कर रहे चार गैंगमैन की मृत्यु हो गई।

रेलवे पुलिस ने बताया कि जयचंद गंगाराम (53), दत्तात्रेय देवजी (56), पांडुरंग काशीनाथ (53) और हरि नाना (58) ठाकुरली और कल्याण रेलवे स्टेशन के बीच रख-रखाव के काम में व्यस्त थे जब यह हादसा हुआ।

रेलवे के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पीड़ितों को तेज गति से आ रही ट्रेन के बारे में पता नहीं चल सका और दुखद हादसा तकरीबन सुबह पौने नौ बजे हुआ।’

उन्होंने बताया कि चारों कोयना एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।

 

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई रेल दुर्घटना, कल्यान रेल दुर्घटना, रेल कर्मियों की मौत, Mumbai Rail Accident, Kalyan Rail Accident, Rail Employees Killed