विज्ञापन

नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास हादसा, रेलवे का बयान - मृतक नहीं थे रेल यात्री

रेलवे ने इस घटना को लेकर जो बयान जारी किया है उसके अनुसार RPF इस घटना की अभी जांच कर रही है.

नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास हादसा, रेलवे का बयान - मृतक नहीं थे रेल यात्री
  • मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास तीन यात्री गिर गए.
  • हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हुआ.
  • नासिक रोड पुलिस ने इस दुर्घटना को आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से नासिक रोड रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर तीन यात्री गिर गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. नासिक रोड पुलिस ने इस घटना में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. हालांकि, रेलवे का कहना है कि जिन लोगों के साथ ये घटना हुई है वो कोई रेल यात्री नहीं थे.

घटना की सूचना मिलने पर नासिक रोड थाने की एक टीम मौके पर पहुंची. भुसावल जाने वाली पटरी पर किलोमीटर 190/1 और 190/3 के बीच 30 से 35 वर्ष की आयु के दो युवक मृत पाए गए. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल पाया गया. गंभीर हालत में युवक को तुरंत एम्बुलेंस से जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. दीपावली के मद्देनजर उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. इसलिए प्रारंभिक जानकारी यह सामने आ रही है कि यह हादसा ट्रेन से गिरने के बाद हुआ. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये युवक किसी त्योहार पर अपने गृहनगर जा रहे थे या बिहार चुनाव में मतदान करने.

इस बीच, ओढ़ा रेलवे स्टेशन के प्रबंधक आकाश को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद नासिक रोड थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सपकाले, उपनिरीक्षक माली और कांस्टेबल भोले मौके पर पहुंचे. इसके बाद, मृतक यात्रियों की पहचान के लिए पंचनामा बनाकर उनसे जानकारी ली जा रही है.

हालांकि, रेलवे ने इस घटना को लेकर एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि जिन लोगों की इस घटना में मौत हुई है वो रेल यात्री नहीं थे. ये एक ट्रेस पासिंग की घटना थी जो नासिक और ओढा स्टेशन के बीच हुई है. जो लोग उस घटना में घायल हुए थे उन्हें तुरंत ही पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. RPF फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रेलवे ने घायल लोगों के स्वास्थ का दिया अपडेट

सेंट्रल रेलवे ने इस घटना घायल हुए लोगों की मौजूदा स्थिति को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया. इस पोस्ट में रेलवे ने लिखा कि अस्पताल में भर्ती घायल व्यक्ति जीमल श्यामजी को होश आ गया है और उन्होंने बताया कि वे मालेगांव में काम करने वाले मजदूर हैं. वे शिरडी में दर्शन के बाद नासिक आये थे. उन्होंने नासिक में शराब पी और फिर ट्रैक पार कर रहे थे और अचानक विपरीत दिशाओं से 2 ट्रेनें आ गईं और वे उसकी चपेट में आ गए. वे मूल रूप से दाहोद, गुजरात के रहने वाले हैं और मालेगांव में निर्माण श्रमिक के रूप में काम कर रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com