विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2011

मैं जांच से नहीं भागता, दूसरे भागेंगे : कलमाड़ी

पुणे: राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने शनिवार को कहा कि वह जांच से नहीं भागेंगे, बल्कि दूसरों को भागने के लिए विवश कर देंगे। खेलों में हुए घोटाले के संदर्भ में सीबीआई की ओर से कलमाड़ी के कई सहयोगियों के गिरफ्तारी हो चुकी है। इस परिप्रेक्ष्य में कलमाड़ी ने कहा कि वह उनमें से नहीं हैं, जो जांच से डरते हैं। मीडिया में इस तरह की खबरें में आ रही हैं कि कलमाड़ी इन दिनों गायब हैं और उनके पुणे स्थिति बैंक लॉकरों की सीबीआई ने छानबीन की है। इस संदर्भ में कलमाड़ी ने कहा, मैं गायब नहीं हूं। मैं उन लोगों में नहीं हूं, जो जांच से भागते फिरें। मैं दूसरों को भगाऊंगा। वह पुणे से कांग्रेस के सांसद हैं। उन्होंने कहा, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, जिससे पुणे की बदनामी हो। सीबीआई ने मेरे घर और बैंक लॉकरों की तलाशी ली थी, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कलमाड़ी, राष्ट्रमंडल खेल, भ्रष्टाचार, Kalmadi, CWG Scam