विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2011

कलमाड़ी के सहयोगी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया

New Delhi: राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के करीबी सहयोगी शेखर देवरुखकर ने अपनी जमानत याचिका खारिज करने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। न्यायमूर्ति अजित भरिहोक ने इस याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए 20 अप्रैल तक इसका जवाब मांगा है। देवरुखकर ने दावा किया है कि जांच एजेंसियों को उसके पास से कोई आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिला। याचिकाकर्ता ने यह भी दावा किया है कि उसका नाम प्राथमिकी में भी नहीं है और उसके खिलाफ कोई सीधा सबूत भी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कलमाड़ी, देवरुखकर, कोर्ट, Kalmadi, Aide, Devrukhkar