उत्‍तर प्रदेश में टुंडला के करीब मालगाड़ी से टकराने के बाद कालिंदी एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी

उत्‍तर प्रदेश में टुंडला के करीब मालगाड़ी से टकराने के बाद कालिंदी एक्‍सप्रेस पटरी से उतरी

खास बातें

  • कालिंदी एक्‍सप्रेस एक मालगाड़ी से भिड़ी
  • रात करीब पौने दो बजे की है घटना
  • किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
नई दिल्‍ली:

यूपी में रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कुछ महीनों के दौरान यहां कई बड़े हादसे हुए हैं. इसी की ताजा कड़ी में टुंडला के क़रीब आज रात 1:45 बजे कालिंदी एक्सप्रेस की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई. कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन और एक कोच पटरी से उतर गया जबकि मालगाड़ी के दो डब्बे भी पटरी से उतर गए. गनीमत ये रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि हादसे की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. कई रद्द हो गई हैं और कई का रूट बदला गया है. दिल्ली-कानपुर वाया बिहार का अप और डाउन रूट दोनों बंद हैं... बताया जा रहा है कि सिग्नल जंप की वजह से ये हादसा हुआ है. 

इससे पहले पिछले दिसंबर में उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में रूरा स्टेशन के निकट सियालदेह से अजमेर जा रही अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (12987) ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 52 लोग ज़ख्मी हो गए हैं. उससे पहले 20 नवंबर की रात को लगभग 3:00 बजे इसी जिले के पुखरायां में भी मध्य प्रदेश के इंदौर से बिहार की राजधानी पटना जा रही इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस ट्रेन (19321) के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, और 150 से ज़्यादा लोग मौत के मुंह में समा गए थे. इस हादसे में 200 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी भी हुए थे.

गौरतलब है कि ये रूट बेहद व्‍यस्‍त माना जाता है. इसके अलावा टुंडला एक जंक्‍शन भी है जहां दिल्‍ली रूट के अलावा आगरा होते हुए राजस्‍थान से आने वाली गाडि़यां भी गुजरती हैं. इसकी वजह से ट्रेनों के आवागमन पर बुरा असर पड़ा है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com