
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की मजार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तृणमूल कांग्रेस के सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा में उठाया यह मुद्दा
इसके जवाब में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने दी यह जानकारी
27 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पहली पुण्यतिथि होगी
तृणमूल कांग्रेस के सदस्य डेरेक ओ ब्रायन द्वारा राज्यसभा में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद मंत्री ने यह कही। डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, 'आज गुरु पूर्णिमा है, वह दिन जब हम उन्हें सम्मान देते हैं जिन्होंने हमें जीवन में अच्छी बातें सिखाईं।'
पर्रिकर ने कहा कि सरकार कलाम के स्मारक के निर्माण में सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण में देर इसलिए हुई, क्योंकि केंद्र सरकार स्मारक के लिए अतिरिक्त भूमि चाहती थी। उन्होंने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरन बताया कि केंद्र मशहूर वैज्ञानिक कलाम के स्मारक के लिए पांच एकड़ भूमि चाहता है, लेकिन अभी सिर्फ 1.8 एकड़ भूमि ही उपलब्ध हो पाई है।
पर्रिकर ने कहा, '27 जुलाई को आधारशिला रखी जाएगी। इसके डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा चुका है और हम अतिरिक्त भूमि के लिए इंतजार नहीं कर रहे।' गौरतलब है कि 27 जुलाई को कलाम की पहली पुण्यतिथि होगी।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एपीजे अब्दुल कलाम, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, राष्ट्रपति कलाम का स्मारक, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, APJ Abdul Kalam, Kalam's Memorial, Manohar Parrikar