
कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आज़ादी के आंदोलन को लेकर महात्मा गांधी की भूमिका पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सवाल उठाए हैं। विजयवर्गीय ने कहा है कि साबरमती के संत ने नहीं, क्रांतिकारियों ने दिलाई है आज़ादी।
सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर कैलाश विजयवर्गीय हरियाणा के हिसार में लोगों को संबोधित कर रहे थे। महात्मा गांधी पर बने गीत साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल का जिक्र करते हुए कहा कि यह गीत गाकर नहीं मिली। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे क्रांतिकारियों के संघर्ष से मिली है।
(पढ़ें : शाहरुख, आमिर के बाद अब निशाने पर 'बापू', विवादित बयानों से कैलाश विजयवर्गीय का है गहरा नाता)
उन्होंने यहां यह भी कहा कि जो लोग राष्ट्रविरोधी नारे लगता है, उनके साथ खड़े होकर हम देश की स्वतंत्रता का मजाक उड़ा रहे हैं।
सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर कैलाश विजयवर्गीय हरियाणा के हिसार में लोगों को संबोधित कर रहे थे। महात्मा गांधी पर बने गीत साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल का जिक्र करते हुए कहा कि यह गीत गाकर नहीं मिली। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे क्रांतिकारियों के संघर्ष से मिली है।
(पढ़ें : शाहरुख, आमिर के बाद अब निशाने पर 'बापू', विवादित बयानों से कैलाश विजयवर्गीय का है गहरा नाता)
उन्होंने यहां यह भी कहा कि जो लोग राष्ट्रविरोधी नारे लगता है, उनके साथ खड़े होकर हम देश की स्वतंत्रता का मजाक उड़ा रहे हैं।
#WATCH: BJP leader Kailash Vijayvargiya makes controversial statement on Mahatma Gandhi in Hisar(Haryana)https://t.co/HhwlbjazKD
— ANI (@ANI_news) June 2, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैलाश विजयवर्गीय, महात्मा गांधी, देश की आजादी, महात्मा गांधी पर विवादित बयान, Kailash Vijayvargiya, Mahatma Gandhi