विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2015

मध्य प्रदेश : सिंधिया का मंच धराशायी, बाल-बाल बचे

मध्य प्रदेश : सिंधिया का मंच धराशायी, बाल-बाल बचे
ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)
शिवपुरी:

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को उस समय बाल-बाल बच गए, जब एक कार्यक्रम के दौरान उनका मंच टूट गया। इस घटना में क्षेत्रीय विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें जिला अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पिछले दो दिनों से हैं। शुक्रवार को उन्हें शिवपुरी से गुना लौटना था।

उन्हें आगरा-मुंबई मार्ग पर स्थित ग्राम बदरवास में आयोजित बॉलीवाल मैच का उद्घाटन करना था। जब वह मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी ग्रामीण भी मंच पर चढ़ गए और अधिक वजन से मंच धराशायी हो गया। मंच के धराशायी होने से सिंधिया सहित अन्य लोग भी नीचे गिर गए, लेकिन सौभाग्य से सिंधिया को चोट नहीं आई।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक रामसिंह यादव मंच के सीने में एक बल्ली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सिंधिया, यादव को पकड़कर उनकी गाड़ी तक ले गए और उन्हें शिवपुरी के लिए रवाना किया। यादव की गाड़ी जाने के बाद सिंधिया गुना के लिए रवाना हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवपुरी, सिंधिया का मंच गिरा, Jyotiraditya Scindia, Shivpuri, Dais Collapses
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com