विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2020

BJP नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा- जय श्रीराम का नारा लगाने में गलत क्या है?

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा, 'प्रधानमंत्री सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं, वह 130 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री हैं. जय श्रीराम का नारा लगाने में गलत क्या है.'

BJP नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूछा- जय श्रीराम का नारा लगाने में गलत क्या है?
ज्योतिरादित्य सिंधिया BJP से राज्यसभा सांसद हैं. (फाइल फोटो)
भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Bypolls Result) में 28 सीटों पर हुए उपचुनावों में चुनावी मैदान में उतरे प्रदेश के 12 मंत्रियों में से तीन मंत्री चुनाव हार गए हैं जबकि 9 मंत्री चुनाव जीतने में कामयाब रहे. सभी मंत्री मार्च में कांग्रेस (Congress) की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से त्यागपत्र देकर बीजेपी (BJP) में शामिल हुए थे. इनमें अधिकांश बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के समर्थक हैं. सिंधिया ने इस जीत के बाद कहा कि वह हमेशा से जमीनी कार्यकर्ता रहे हैं और वह किसी पद की उम्मीद नहीं करते हैं. साथ ही उन्होंने पूछा कि जय श्रीराम का नारा लगाने में गलत क्या है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शुरुआत में किसी भी पार्टी में तालमेल बनाने में थोड़ी मुश्किल जरूर होती है. बीजेपी में किसी पद की उम्मीद किए जाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से जमीनी कार्यकर्ता रहा हूं. यही मेरी भूमिका है और रहेगी. मैं कभी कुर्सी के पीछे नहीं भागता जैसा कि कांग्रेस में कई नेता भागते हैं. मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता.'

उपचुनाव के नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के सबसे बड़े गद्दार हैं : सिंधिया

बिहार चुनाव में पीएम मोदी व अन्य बीजेपी नेताओं द्वारा जय श्रीराम का नारा, अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा और 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर सिंधिया ने कहा, 'प्रधानमंत्री सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं, वह 130 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री हैं. जय श्रीराम का नारा लगाने में गलत क्या है. अगर आप धर्मनिरपेक्ष हैं तो क्या आप जय श्रीराम नहीं बोल सकते. जहां तक टुकड़े-टुकड़े गैंग का सवाल है, ये सच है. जो भी भारत की एकता को चुनौती देगा, उसकी निंदा होनी चाहिए. अगर हमारे देश की एकता को भंग किया जा रहा है, तो वो व्यक्ति कड़ी से कड़ी सजा का हकदार है.'

Madhya Pradesh Bypoll Results: ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद हुआ ऊंचा, कांग्रेस की स्थिति कमजोर

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से बीजेपी में जाने पर कहा, 'ये शायद पहली बार हुआ होगा कि किसी राज्य में किसी पार्टी की 15 साल बाद बनी सरकार ने 22 विधायकों, जिनमें से 6 मंत्री थे, का विश्वास खो दिया हो. वो कमलनाथ सरकार थी.'

VIDEO: बार-बार राम मंदिर की तारीख पूछने वाले मजबूरी में तालियां बजा रहे हैं : PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com