विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2013

एंटी रेप बिल कमेटी अध्यक्ष जस्टिस जेएस वर्मा का निधन

एंटी रेप बिल कमेटी अध्यक्ष जस्टिस जेएस वर्मा का निधन
एंटी रेप बिल बनाने वाली कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस जेएस वर्मा का निधन हो गया है। वह 80 वर्ष के थे।

18 जनवरी 1933 को जन्मे जस्टिस वर्मा मध्य प्रदेश और राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी रहे। जनवरी 1998 में वह भारत के मुख्य न्यायाधीश बने।

16 दिसंबर को दिल्ली में हुई बलात्कार की घटना के बाद जस्टिस वर्मा उस कमेटी के अध्यक्ष थे जिसपर भारत में रेप के कानूनों में बदलाव की सलाह ली गई थी।

जस्टिस वर्मा को तबीयत बिगड़ने के बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पातल में भर्ती कराया गया था… जहां उनका देहांत हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें रविवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था

शुरुआती जानकारी के मुताबिक उनका निधन मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से हुआ….यानी उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंटी रेप बिल कमेटी, जस्टिस जेएस वर्मा, निधन, Justice JS Verma, Architect Of Anti-rape Report
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com