विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2017

फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जेपी इन्फ्राटेक, यमुना एक्सप्रेस-वे की संपत्ति बेचने की इजाजत मांगी

जेपी इन्फ़्राटेक ने सुप्रीम कोर्ट से इस संपत्ति को बेचने की इजाज़त मांगी है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 23 अक्टूबर को सुनवाई करेगा. 

फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जेपी इन्फ्राटेक,  यमुना एक्सप्रेस-वे की संपत्ति बेचने की इजाजत मांगी
नई दिल्ली: जेपी इन्फ़्राटेक फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. जेपी इन्फ़्राटेक की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि हम 2000 करोड़ रुपया जमा कराने की हालत में नहीं हैं. यमुना एक्सप्रेस-वे की संपत्ति को हम बेचना चाहते हैं, जिससे 2500 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिससे हम 2000 करोड़ रुपये का भुगतान कर सकेंगे. जेपी इन्फ़्राटेक ने सुप्रीम कोर्ट से इस संपत्ति को बेचने की इजाज़त मांगी है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 23 अक्टूबर को सुनवाई करेगा. 

आम्रपाली के प्रमोटरों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

इससे पहले जेपी इन्फ्राटेक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिवालिया प्रक्रिया में लगी रोक में संशोधन किया था. हालांकि दिवालिया प्रक्रिया जारी रहेगी, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में नए दिशा-निर्देश जारी किए थे. 7 अक्टूबर तक जेपी एसोसिएटस को सुप्रीम कोर्ट में 2000 करोड़ रुपये जमा कराने थे.सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हम इस मामले में खरीदारों को लेकर चिंतित हैं. 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से तीन तलाक में आई कमी, भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन का दावा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जेपी इन्फ्राटेक,  यमुना एक्सप्रेस-वे की संपत्ति बेचने की इजाजत मांगी
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com