केजरीवाल ने कहा कि वो संविदा पर बहाल सभी कर्मचारियों को पक्का करना चाहते हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के 700 कच्चे कर्मचारियों की नौकरी पक्की हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने इन्हें स्थायी करने की चिट्ठी आज सचिवालय में एक कार्यक्रम में सौंपी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार अगर चाह ले तो स्कूलों और अस्पतालों को बहुत बेहतर तरीके से चला सकती है. उन्होंने कहा, "जो सरकार स्कूल और अस्पताल नहीं चला सकती, उस सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं