विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2016

कन्हैया के भाई और चाचा ने तिहाड़ में उससे मुलाकात की, मां ने कहा- 'चिंता मत करना'

कन्हैया के भाई और चाचा ने तिहाड़ में उससे मुलाकात की, मां ने कहा- 'चिंता मत करना'
कन्‍हैया कुमार का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के परिवार के सदस्यों ने सोमवार को  उससे तिहाड़ जेल में मुलाकात की और उस तक उसकी मां का संदेश पहुंचाया। उसकी मां ने कहा है कि उसे न तो चिंतित होना चाहिए और न ही अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कोई स्पष्टीकरण देना चाहिए।

कन्हैया के बड़े भाई मणिकांत और उसके चाचा राजेंद्र सिंह ने उससे मुलाकात की एवं उसका हाल-चाल पूछा। मणिकांत ने बताया कि उनकी मां मीना देवी पटियाला हाउस अदालत परिसर में कन्हैया पर हमले के बाद उसके बारे में चिंतित थीं और इस बात को सुनिश्चित करना चाहती थीं कि वह जेल के भीतर अच्छा है या नहीं।

मणिकांत ने बताया, 'मेरी मां पटियाला हाउस अदालत में हुई घटना के बाद चिंतित थीं, लेकिन उन्होंने कन्हैया से कहा कि उसे इस बारे में चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वह मानती हैं कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है और उसे कुछ भी स्पष्ट करने की आवश्यकता नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'हमने भी उनसे कहा कि पूरे परिवार के साथ-साथ गांव ने उसका समर्थन किया है और मानता है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है।' कन्हैया के भाई ने बताया कि उसने परिवार से कहा कि वो उसके बारे में चिंतित नहीं हों और जब उन्होंने उसका हाल-चाल जानना चाहा तो उसने उन्हें सांत्वना दी।

कन्हैया के भाई ने कहा, 'कन्हैया मजबूत है और हमारे सांत्वना देने की बजाए उसने हमसे चिंता नहीं करने को कहा।' तिहाड़ के अधिकारियों ने बताया कि कन्हैया ने दोपहर में अपने भाई और चाचा से आधे घंटे तक मुलाकात की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, कन्हैया कुमार, तिहाड़ जेल, कन्‍हैया की मां, मीना देवी, मणिकांत, JNU, Kanhaiya Kumar, Tihar Jail, Kanhaiya's Mother, Meena Devi, Manikant
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com