विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2012

फारूख अब्दुल्ला को जेकेसीए से मिली क्लीन चिट

जम्मू: जम्मू और कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) ने अपनी आंतरिक जांच में केन्द्रीय मंत्री और अपने अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला को करोड़ों रुपये के गबन के आरोप में क्लीन चिट  दी है।

सूत्रों ने बताया है कि इस अंतरिम रिपोर्ट में संघ के प्रमुख मुहम्मद असलम गोनी को इस घोटाले में दोषी पाया गया है।

गोनी ने 10 मार्च को श्रीनगर के पुलिस थाने में इस मामले से संबंधित एक तहरीर दर्ज कराई थी, जिसके बाद अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने जेकेसीए में 40.53 करोड़ रुपये के गबन के आरोप की आंतरिक जांच का आदेश दिया था।

 एक सूत्र के मुताबिक यह आंतरिक जांच रिपोर्ट जल्दी ही अब्दुल्ला के सामने कार्रवाई के लिए पेश की जाएगी।

गोनी के अलावा इस रिपोर्ट में संघ में तब के खजांची अहसान मिर्जा और सचिव सलीम खान को, संघ के बैंक खातों के संचालन के लिए दिए गए अधिकारों के उल्लंघन का दोषी ठहराया गया है।  

इस रिपोर्ट में कुछ बैंक अधिकारियों के भी इस घोटाले में शामिल होने के संकेत मिले हैं। वहीं गोनी ने इस रिपोर्ट की जानकारी से इंकार करते हुए कहा है, मैं नहीं जानता कि यह जांच कब और किसने की। मुझसे किसी ने बात नहीं की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फारूख अब्दुल्ला, Farooq Abdullah, जेकेसीए, JKCA, क्लीन चिट, Clean Chit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com