विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

जेजे अस्पताल ने इद्राणी के मामले में जरूरत से ज्यादा दवा लेने की पुष्टि की

मुंबई स्थित सरकारी जेजे अस्पताल ने आज पुष्टि की है कि इन्द्राणी मुखर्जी ने जरूरत से ज्यादा मात्रा में दवा खायी है.

जेजे अस्पताल ने इद्राणी के मामले में जरूरत से ज्यादा दवा लेने की पुष्टि की
फाइल फोटो
मुंबई: मुंबई स्थित सरकारी जेजे अस्पताल ने आज पुष्टि की है कि इन्द्राणी मुखर्जी ने जरूरत से ज्यादा मात्रा में दवा खायी है. वह फिलहाल अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में अगस्त 2015 से जेल में बंद है. अस्पताल का कहना है कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. हालांकि, यह पता लगाना पुलिस का काम है कि उसने जरूरत से ज्यादा मात्रा में दवाएं कैसे खायी. डॉक्टरों ने बताया कि शुक्रवार की रात सवा ग्यारह बजे इन्द्राणी को ‘‘आधी बेहोशी‘’ की हालत में बायकुला जेल से यहां लाया गया. उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था. 

यह भी पढ़ें: इंद्राणी मुखर्जी की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

जेजे अस्पताल के डीन डॉक्टर सुधीर नंनदकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह जरूरत से ज्यादा मात्रा में दवाएं देने का मामला है. वह अवसाद की दवाएं ले रही थी. मैंने उससे पूछा कि उसने कौन ही दवा ली है, उसने कोई जवाब नहीं दिया. मैं उससे फिर सवाल करूंगा. जहां तक बात दवाओं की मात्रा की है, पुलिस इसकी जांच करेगी. ’’ उन्होंने कहा कि जेल के सुरक्षा कर्मी समय समय पर इन्द्राणी (46) को दवाएं देते हैं. 

VIDEO: चिंदबरम -कार्ति पर बड़ा आरोप
अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि इन्द्राणी को यह दवाएं नहीं दी जाती हैं और नाहीं उसे इन दवाओं को अपने पास रखने की इजाजत है. डॉक्टरों में से एक का कहना है, किन हालात में मात्रा से ज्यादा दवाएं दी गयीं है, इनकी जांच करना पुलिस का काम है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com