
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से पहले गुजरात से लेकर उत्तर प्रदेश तक तैयारी अपने चरम पर है. जहां एक तरफ गुजरात में अहमदाबाद में झुग्गी-बस्तियों के सामने दीवार खड़ी करने की बात सामने आ रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में सिंचाई विभाग ने ‘‘आगरा में यमुना को स्वच्छ अविरल बनाने के लिए'' गंग नहर से पानी देने का फैसला किया है. केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों द्वारा चल रही तैयारी पर अब विपक्षी नेताओं ने हमला बोला है. गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है.
जिग्नेश मेवाणी ने लिखा है, "गरीब मां का बेटा' ही आज कल गरीबों के घर को छुपाने के काम कर रहा हैं." अपने एक अन्य ट्वीट में जिग्नेश मेवाणी ने लिखा है,"इतना छुपम-छुपाई बच्चे नहीं खेलते, जितना मोदी सरकार खेल रही है, बेरोजगारी छुपाई,जीडीपी छुपाई, गरीबी छुपाई,कम खपत के आंकड़े छुपाए." सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंनें लिखा है,"'अच्छे दिन' तो आ नहीं पाए इसलिए भाजपा सरकार अब जबरन अच्छे दिन दिखाने की तैयारी में है.फिर ये तथाकथित 'गुजरात मॉडल' पूरे देश में लागू होगा !"
इतना छुपम-छुपाई बच्चे नहीं खेलते, जितना मोदी सरकार खेल रही है।
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) February 18, 2020
-- बेरोजगारी छुपाई
-- जीडीपी छुपाई
-- गरीबी छुपाई
-- कम खपत के आंकड़े छुपाए
To be Continued ...
'अच्छे दिन' तो आ नहीं पाए
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) February 18, 2020
इसलिए भाजपा सरकार अब
जबरन अच्छे दिन दिखाने की तैयारी में है।
फिर ये तथाकथित 'गुजरात मॉडल' पूरे देश में लागू होगा !#NamasteTrump
'गरीब माँ का बेटा' ही आज कल गरीबों के घर को छुपाने के काम कर रहा हैं।#NamasteTrump
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) February 18, 2020
गौरतलब है कि अहमदाबाद नगर निगम इंदिरा ब्रिज से सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाली रोड के किनारे बसी झुग्गी-झोपड़ियों के आगे दीवार बना रही है. बताया जा रहा है कि यह दीवार इसलिए बनाई जा रही है कि ताकि भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ये झुग्गी-झोपड़ियां न दिखें. अपने दो दिनों के भारत दौरे के दौरान ट्रंप अहमदबाद भी जाएंगे. वहीं, अहमदाबाद नगर निगम की मेयर बिजल पटेल का कहना है कि, 'मैंने नहीं देखा. मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.'
गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी के खिलाफ मामला दर्ज, जानें- क्या है मामला
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पीएम नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर 24 और 25 फरवरी को दो दिवसीय प्रवास पर भारत में रहेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति गुजरात के अहमदाबाद भी जाएंगे और वहां एक स्टेडियम में मोदी के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे.दोनों नेताओं का अहमदाबाद में नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में संयुक्त संबोधन का कार्यक्रम है जिसमें एक लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. यह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा है जिसमें केवल 1,00,024 लोगों के बैठने की क्षमता है.
VIDEO: मिशन 2019: जिग्नेश मेवाणी के खिलाफ शिकायत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं