प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई:
निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिये एक योजना की पेशकश की है। इसके तहत यात्री किराया राशि के अलावा 800 रुपये अतिरिक्त देकर अपनी रुचि के हिसाब से पहले से सीट बुक करा सकते हैं।
जेट एयरवेज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इकोनॉमी क्लास में ‘सीट चयन’ खिड़की, मध्य और रास्ते वाली सीट के लिये होगी। हालांकि बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिये यह सुविधा बिना किसी लागत के उपलब्ध होगी।
जेट एयरवेज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इकोनॉमी क्लास में ‘सीट चयन’ खिड़की, मध्य और रास्ते वाली सीट के लिये होगी। हालांकि बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिये यह सुविधा बिना किसी लागत के उपलब्ध होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं