विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2021

JEE-Mains के नतीजे घोष‍ित, 17 छात्रों के आए 100 परसेंटाइल : नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी

JEE-Mains 2021 परीक्षा के नतीजे घोष‍ित किए जा चुके हैं. परीक्षा में 17 छात्रों ने100 परसेंटाइल हासिल किया है.

JEE-Mains के नतीजे घोष‍ित, 17 छात्रों के आए 100 परसेंटाइल : नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी
जेईई मेन 2021 सत्र 3 का परिणाम घोषित.
नई दिल्ली:

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2021 के तीसरे सत्र का परिणाम घोषित कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कहा है कि तीसरे सत्र में 17 छात्रों ने  100 पर्सेंटाइल हासिल किया है.

Latest: अपने जेईई मेन स्कोर के साथ इन शीर्ष संस्थानों में आवेदन करें - यहां लिस्ट देखें

Recommended: जेईई मेन कॉलेज प्रेडिक्टर के साथ इंजीनियरिंग कॉलेजों में अपने प्रवेश के अवसरों को जानें. यहां क्लिक करें

जेईई मेन 2021 टॉपर्स की लिस्ट

  1. करनम लोकेश (आंध्र प्रदेश)
  2. दुग्गनेनी वेंकट पनीश (आंध्र प्रदेश)
  3. पासा वीरा शिव (आंध्र प्रदेश)
  4. कंचनपल्ली राहुल नायडू (आंध्र प्रदेश)
  5. वैभव विशाल (बिहार)
  6. अंशुल वर्मा (राजस्थान)
  7. रुचिर बंसल (दिल्ली एनसीटी)
  8. प्रवर कटारिया (दिल्ली एनसीटी)
  9. हर्ष (हरियाणा)
  10. अनमोल (हरियाणा)
  11. गौरव दास (कर्नाटक)
  12. पोलो लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी (तेलंगाना)
  13. मादुर आदर्श रेड्डी (तेलंगाना)
  14. वेलावली वेंकट कार्तिकेय साईं व्यधिक (तेलंगाना)
  15. जोस्युला वेंकट आदित्य (तेलंगाना)
  16. पाल अग्रवाल (उत्तर प्रदेश)
  17. अमैया सिंघल (उत्तर प्रदेश)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com