बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections 2020) की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही चुनावी हलचल अपने पूरे जोर पर जाने वाला है. बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने अपना चुनावी एजेंडा भी जाहिर कर दिया है. वहीं पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने NDTV से बातचीत में एलजेपी के साथ तनाव को लेकर भी संदेश दिया है. त्यागी ने कहा कि एलजेपी के साथ जेडीयू का कभी चुनावी गठबंधन नहीं रहा.
एनडीए गठबंधन की सहयोगी रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के साथ चल रहे जेडीयू के तनाव पर उन्होंने कहा कि 'लोक जनशक्ति पार्टी के साथ हमारा कभी चुनावी गठजोड़ नहीं रहा. 2000, 2005, 2010 और 2015 के चुनाव में हम उनसे अलग लड़े. हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ है.'
चुनावी एजेंडे को लेकर केसी त्यागी ने कहा कि बिहार में चुनाव 'नीतीश-NDA के 15 साल बनाम लालू-राबड़ी के 15 साल' के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा, 'यही हमारे चुनावी अभियान का केंद्र बिंदु होगा.' केसी त्यागी ने कहा कि 'अगर 2019 के चुनावी नतीजों को आधार माना जाए तो बिहार की 243 में से 222 सीटों पर जेडीयू और बीजेपी को बढ़त है. यह चुनाव नीतीश कुमार के सिलेक्शन के लिए हो रहा है.'
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद लालू यादव ने दिया नया नारा- "उठो बिहारी, करो तैयारी... अबकी बारी"
एलजेपी और जेडीयू के बीच इस समय जुबानी जंग चल रही है. चिराग पासवान पिछले कुछ वक्त में कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार पर हमले बोल रहे हैं. पार्टी की एक बैठक हुई थी, जिसमें कई नेताओं ने राय रखी थी कि एलजेपी को जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए. वहीं चिराग पासवान ने भी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखी अपनी एक चिट्ठी में कहा था कि बीजेपी को जेडीयू से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.
बता दें कि शुक्रवार को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की है. राज्य में तीन चरणों में चुनाव होने हैं. चुनाव 28 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. वहीं मतगणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण में 71 सीटों पर, 3 नवंबर को दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव होने हैं. तीसरे चरण में 7 नवंबर को 78 सीटों पर चुनाव होंगे. इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है.
Video: निर्वाचन आयोग का ऐलान- बिहार में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं