जाट आरक्षण आंदोलन आज खत्म होगा, हरियाणा सरकार ने मानी सभी मांगे : AIJASS

जाट आरक्षण आंदोलन आज खत्म होगा, हरियाणा सरकार ने मानी सभी मांगे : AIJASS

आज शाम पांच बजे आंदोलन वापस लेने की घोषणा की जाएगी (फाइल फोटो)

चंडीगढ़:

हरियाणा सरकार के लिए राहत भरी सूचना है कि जाट आरक्षण संघर्ष समिति (एआईजेएएसएस) ने शनिवार रात फैसला किया है कि वह रविवार यानी आज से अपना प्रदर्शन वापस ले रही है।

जाट आरक्षण आंदोलन को नेतृत्व एआईजेएएसएस कर रही है। हरियाणा के मंत्री कृष्ण लाल पंवार और एआईजेएएसएस अध्यक्ष यशपाल मलिक की दिल्ली में हुई मैराथन बैठक में बातचीत के बाद फैसला लिया गया है कि 14 दिनों से चल रहे आंदोलन को समाप्त कर दिया जाए।

बैठक के दौरान मलिक ने कहा कि वह 19 जून को शाम पांच बजे आंदोलन वापस लेने की घोषणा करेंगे। मलिक ने कहा, ‘हरियाणा सरकार ने हमारी लगभग सभी मांगें मान ली हैं और कानून के दायरे में रहते हुए हमारे सभी मुद्दों को सुलझाने का आश्वासन दिया है।’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com