HTET 2021 Notification, Application Form, Exam Date: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (HTET 2021) अगले महीने होने जा रही है और इस परीक्षा से जुड़ा एप्लीकेशन फॉर्म (TET Exam Application Form) जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं वो haryanatet.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं. हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (HTET 2021) का आयोजन हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा के जरिए हरियाणा में ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर, (TGT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) और प्राइमरी टीचर (PRT) के पदों पर भर्ती की जाती है.
कब होगा एग्जाम (HTET 2021 Exam Date)
हरियाणा टीईटी 2021 परीक्षा (HTET Exam 2021) का आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जबकि इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में किया जाना है. हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन हरियाणा (BSEH) के अनुसार हरियाणा टीईटी एग्जाम 2021,18 और 19 दिसंबर 2021 को होंगे.
क्या है योग्यता (HTET Eligibility 2021)
1.जो उम्मीदवार PRT पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं. उनके पास जेबीटी व डीएड डिप्लोमा होना चाहिए.
2.TGT पद के लिए आवेदन करने वालों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित विषय में बीएड की डिग्री होनी चाहिए.
3.PGT पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित विषय में बीएड होना जरूरी है.
हरियाणा टीईटी एग्जाम 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें (HTET 2021 Date)
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की प्रक्रिया – 15 नवंबर 2021
ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख – 25 नवंबर 2021
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तारीख – 26 से 28 नवंबर 2021
एचटीईटी परीक्षा की तारीख – 18 और 19 दिसंबर 2021
हरियाणा टीईटी 2021 एडमिट कार्ड (Haryana TET 2021 Admit Card)
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद हरियाणा टीईटी 2021 एडमिट कार्ड (Haryana TET 2021 Admit Card) भी जारी कर दिए जाएंगे और उम्मीदवार आसानी से इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
कैसे करें अप्लाई (HTET 2021 Application Form)
हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) के लिए जो लोग अप्लाई करना चाहते हैं, उनको https://haryanatet.in/Login लिंक पर जाना होगा. इस लिंक पर जाकर आवेदन पत्र भरा जा सकता है. वहीं हरियाणा टीईटी 2021 परीक्षा (HTET Exam 2021) परीक्षा से जुड़ी जानकारी आपको इस लिंक पर मिल जाएगी- HTET 2021 Application Form, Exam Date Details
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं