विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2011

दिल्ली सीमा पर सड़क जाम करने पहुंचे जाट आंदोलनकारी

अमरोहा: नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दिल्ली-लखनऊ रेलमार्ग को अवरुद्ध किए जाट समुदाय के लोगों का आंदोलन 11वें दिन भी जारी है। बड़ी संख्या में जाट आंदोलनकारी दिल्ली सीमा पर सड़क जाम करने पहुंच रहे हैं। जाट आरक्षण संघर्ष सिमति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने बताया कि दिल्ली प्रवेश पर गाजियाबाद में सड़क जाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में जाट आंदोलनकारी गाजियाबाद के लोनी बोर्डर पर दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग और नंदनगरी में गाजियाबाद-दिल्ली मार्ग जाम करने पहुंच रहे हैं। मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आने वाले दिनों में उत्तर भारत के विभिन्न रेलमार्गों को जाम करने के साथ दिल्ली को उत्तर प्रदेश से होने वाली पानी और तेल की आपूर्ति बाधित करेंगे। ज्ञात हो कि जाट आरक्षण संघर्ष सिमित के बैनर तले जाट समुदाय के सैकड़ों लोग लगातार 11 दिनों से अमरोहा के काफूरपुर रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-लखनऊ रेलमार्ग जाम कर धरना दे रहे हैं। जाटों के आंदोलन को सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया है। मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी उनको अपना समर्थन दिया है। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) द्वारा दिल्ली में किए जाने वाले प्रदर्शन में हमारे लोग शामिल नहीं होंगे। उल्लेखनीय है कि जाट आंदोलन के चलते 100 से ज्यादा रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेल अधिकारियों के मुताबिक अब तक करीब 50 से ज्यादा रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ा है, वहीं करीब 60 से ज्यादा रेलगाड़ियों के मार्ग बदले गए हैं। रेलगाड़ियों को सहारनपुर, कानपुर और हापुड़ के रास्ते चलाया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, सीमा, सड़क जाम, जाट, आंदोलनकारी