विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2020

पिछले सप्ताह CRPF जवान और 6 साल के बच्चे को मारने वाला आतंकी एनकाउंटर में ढेर

पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) का एक जवान और 6 साल के बच्चे को मारने वाले आतंकी को गुरुवार की रात सुरक्षाबलों की टीम ने श्रीनगर में हुए एनकाउंटर में मार गिराया.

पिछले सप्ताह CRPF जवान और 6 साल के बच्चे को मारने वाला आतंकी एनकाउंटर में ढेर
जम्मू और कश्मीर : कल रात सुरक्षाबलों की टीम ने आतंकी जाहिद दास को मार गिराया - फाइल फोटो

पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) का एक जवान और 6 साल के बच्चे को मारने वाले आतंकी को गुरुवार की रात सुरक्षाबलों की टीम ने श्रीनगर में हुए एनकाउंटर में मार गिराया. इसकी जानकारी पुलिस द्वारा दी गई. मंगलवार को अनंतनाग में आतंकी जाहिद दास को सुरक्षाबलों द्वारा घेरे जाने के बाद फरार होने में कामयाब रहा था. 

श्रीनगर का इलाका मालबाग में गुरुवार की देर रात स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त सुरक्षाबल अभियान चलाया गया. कल के एनकाउंटर में ड्यूटी के दौरान एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह ट्वीट शुक्रवार की सुबह करके यह जानकारी उपलब्ध कराई. कश्मीर के आईजीपी ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर आतंकी को मार गिराने में बड़ी उपलब्धि हासिल की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: