
सुरक्षा बलों घेरे में अमरनाथ जाते यात्री
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन
सड़क यातायात में दिक्कतें आ रही हैं.
इसकी वजह से अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है
बता दें कि रविवार को ही पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए करीब 300 श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से निकले थे. रविवार को सालाना अमरनाथ यात्रा का 32वां दिन है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 2.52 लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं.
रविवार सुबह भगवती नगर आधार शिविर से 236 पुरुषों और 73 महिलाओं समेत कुल 309 श्रद्धालु कश्मीर में पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों के लिए निकले.
VIDEO : अमरनाथ यात्रा पर विशेष ग्राउंड रिपोर्ट
40-दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून को प्रारंभ हुई थी. इसका समापन 7 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन होगा. यात्रा के दौरान इस वर्ष अब तक 48 श्रद्धालुओं की विभिन्न कारणों से मौत हो गई है. इसमें आतंकी हमले और बस दुर्घटना में मारे गए लोग भी शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं