जम्मू एवं कश्मीर में एक पर्यटक रिसॉर्ट के नजदीक एक मिनी बस के फिसलकर 400 फुट गहरी खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जम्मू:
जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को एक पर्यटक रिसॉर्ट के नजदीक एक मिनी बस के फिसलकर 400 फुट गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हुए। मिनी बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि मिनी बस में 16 यात्रियों के बैठने की जगह थी लेकिन उसमें करीब 30 लोग सवार थे। सुबह करीब 11.30 बजे के आसपास जम्मू से 130 किलोमीटर दूर यह दुर्घटना हुई। मिनी बस चेन्नई की ओर जा रही थी। सुध महादेव रिसॉर्ट के नजदीक उसके सड़क पर फिसलने से यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि घायलों को विमान से जम्मू भेजा गया है। घायलों में से कुछ की हालत गम्भीर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, 10 लोगों की मौत