श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में संदिग्ध आतंकियों ने एक सरपंच की गोली मार कर हत्या कर दी है। सरपंच को गोली तब मारी गई जब वह अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक सरपंच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ़्ते एक सरपंच के बेटे की हत्या कर दी गई थी, जबकि उसके पिता की हत्या इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान हुई थी।
इस घटना पर सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि मेरी पार्टी से संबंध रखने वाले सरपंच की हत्या कर दी गई है। मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है। उनकी हत्या शांतिपूर्ण कश्मीर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को और बल देगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, सरपंच हत्या, शोपियां में हत्या, जम्मू कश्मीर चुनाव, विधानसभा चुनाव 2014, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, Terrorism In Jammu Kashmir, Sarpanch Murder, Murder In Sopian, Jammu Kashmir Elections, Assembly Elections 2014