विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2016

पथराव जैसे मामलों में गिरफ्तार युवाओं को क्षमादान पर विचार कर रही जम्मू कश्मीर सरकार

पथराव जैसे मामलों में गिरफ्तार युवाओं को क्षमादान पर विचार कर रही जम्मू कश्मीर सरकार
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की फाइल फोटो
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर सरकार उन युवाओं को क्षमादान देने पर सक्रियता से विचार कर रही है, जिन पर राज्य में अशांति के लिए मामला दर्ज किया गया है। लेकिन उन्हें तभी क्षमादान दिया जाएगा, जब वे हिंसा का रास्ता छोड़ने के इच्छुक होंगे।

राज्य सरकार उन युवाओं को माफ करने के लिए तैयार है, जिन पर राज्य में पथराव के मामले दर्ज किए गए हैं, बशर्ते वे हिंसा का रास्ता छोड़कर सामान्य जीवन जीने को तैयार हों। राज्य के कानून मंत्री अब्दुल हक खान ने विधान परिषद में कहा, 'हम उन युवाओं को माफ करने की योजना पर सक्रियता के साथ विचार कर रहे हैं जो गंभीर अपराध में शामिल नहीं हैं। हम उनका भविष्य बर्बाद नहीं करेंगे और उनका ख्याल रखेंगे।'

गंभीर अपराधों के आरोपियों के लिए नहीं ऐसा कोई प्रावधान
वह पीडीपी के एक विधान परिषद सदस्य यासिर रेशी द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने हालांकि कहा कि यह क्षमादान उन युवाओं के लिए नहीं होगा जिन पर गंभीर अपराध के मामले हैं और जो आदतन अपराध करते रहे हैं।

खान ने कहा कि सरकार गुण दोष के आधार पर ऐसे मामलों पर विचार करेगी और इस तरह की परिस्थितियों में मामलों का सामना कर रहे सभी युवाओं को शांतिप्रिय नागरिक बनने का एक अवसर दिया जाएगा जिससे वे राज्य के विकास में योगदान कर सकें।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, Stone Pelters, क्षमादान, पथराव, महबूबा मुफ्ती, Jammu And Kashmir, Jammu And Kashmir Government, Amnesty To Stone Pelters
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com