विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2021

जम्मू एयरबेस धमाका : दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट के अधिकारियों ने किया मौके का मुआयना

जानकारी के मुताबिक मुआयना करने के बाद दिल्ली एंटी टेरर यूनिट ने भी यही अनुमान लगाया है की जो ड्रोन से धमाका हुआ वो लोकल ड्रोन ही होगा यानी भारत के अंदर से ही इस साजिश को अंजाम दिया गया.

जम्मू एयरबेस धमाका : दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट के अधिकारियों ने किया मौके का मुआयना
भारतीय वायुसेना के जम्मू एयरबेस पर रविवार रात धमाके हुए थे.
नई दिल्ली:

भारतीय वायुसेना के जम्मू एयरबेस पर रविवार रात हुए धमाके की जगह का मंगलवार को दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट के अधिकारियों ने मुआयना किया. जानकारी के मुताबिक मुआयना करने के बाद दिल्ली एंटी टेरर यूनिट ने भी यही अनुमान लगाया है की जो ड्रोन से धमाका हुआ वो लोकल ड्रोन ही होगा यानी भारत के अंदर से ही इस साजिश को अंजाम दिया गया. क्योंकि घटना स्थल से सबसे नजदीकी पाकिस्तान बॉर्डर करीब 14 किलोमीटर के दूर है और बाकी बॉर्डर तो और कई किलोमीटर दूर हैं.

अंदाजा लगाया कि ऐसे में यह बहुत हद तक सम्भव नहीं है कि सीमा पार से ड्रोन आया हो और फिर वो धमाका करके वापस चला गया हो. यानी इशारा साफ है कि साजिश तो पाकिस्तान से रची गई, पर उसे अंजाम भारत में मौजूद पाकिस्तानी आतंकियों ने दिया. 

जम्मू ड्रोन हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होने के संकेत मिले : J&K पुलिस चीफ

बता दें, जम्मू-एयरबेस पर धमाके के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. 

एयरबेस पर धमाकों के बाद सोमवार को भी जम्मू में एक मिलिट्री स्टेशन के पास दो ड्रोन देखे गए हैं. जब सुरक्षाकर्मियों ने उन ड्रोन पर फायरिंग की तो वे उड़ गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा कि रविवार को जम्मू एयरबेस पर हुए हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है.सोमवार को जो दो ड्रोन दिखे थे, उनके पीछे भी यही ग्रुप हो सकता है.

जम्मू एयरबेस में ड्रोन हमले की जांच का जिम्मा गृहमंत्रालय ने NIA को सौंपा, जानें रडार से कैसे बचा ड्रोन ?

जम्मू एयरबेस धमाके में लश्कर का हाथ होने का शक: NDTV से बोले DGP

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com