विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2011

जैतापुर पावर प्लांट के विरोध में प्रदर्शन जारी

जैतापुर: जैतापुर पावर प्लांट के विरोध में शनिवार को राष्ट्रीय अनु प्रक्लप विरोधी यात्रा समिति ने प्रदर्शन किया। प्रदशर्नकारी इस रैली को तारापुर से जैतापुर तक ले जाने की तैयारी में थे लेकिन इसे स्थानीय पुलिस ने रोक दिया। जैतापुर के प्लांट के विरोध में निकाली जा रही इस रैली में करीब डेढ़ सौ लोग शामिल हुए। जिसमें से करीब 134 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जैतापुर में बनने वाला ये प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु संयंत्र होगा जिसकी क्षमता करीब 9900 मेगावाट बिजली का उत्पादन की होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जैतापुर, परमाणु, संयंत्र, विरोध, Jaitapur, Nuke, Plant, Protest