नई दिल्ली:
पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने साफ़ कहा है कि दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर और कॉमनवेल्थ खेल गांव कानून का उल्लंघन कर बनाए गए हैं। उनका कहना है कि अगर उनके दौर में ऐसी इजाज़त मांगी जाती तो वह इसके लिए मना कर देते। रमेश ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज बनाने की मंज़ूरी नहीं मिलनी थी। अक्षरधाम बनाने में कानून का उल्लंघन हुआ। अब इन निर्माणों को हटाया नहीं जा सकता, लेकिन जो बचा है उसे बचाना चाहिए। उन्होंने कहा खेलगांव कि अक्षरधाम से यमुना को नुकसान पहुंचा है और हमें नदियों को बचाना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज, अक्षरधाम, अवैध निर्माण, जयराम रमेश, पर्यावरण मंत्री