
- यात्रियों की कम संख्या ट्रेन को बंद करने के फैसले का कारण
- लॉकडाउन के बाद 19 अक्टूबर से किया गया था फिर शुरू
- यह ट्रेन सुबह 6 बजे जयपुर से दिल्ली रवाना होती है
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने जयपुर और दिल्ली के बीच चलने वाले विशेष डबल डेकर ट्रेन (Jaipur-Delhi double decker train) को फिलहाल बंद करने का फैसला किया है. इस ट्रेन में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला किया है.उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबंधक लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार यात्रियों की संख्या कम रहने के कारण 8 दिसंबर से जयपुर-दिल्ली कैंट डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा को रद्द किया जा रहा है.
रेलवे में नहीं होगी ‘खलासी' के लिए नई भर्ती, नियमित कर्मचारियों को ही किया जाएगा नियुक्त
यह ट्रेन सुबह छह बजे जयपुर से दिल्ली रवाना होती है और शाम को साढ़े पांच बजे दिल्ली से जयपुर रवाना होती है. लॉकडाउन हटने के बाद इस ट्रेन को 10 अक्टूबर से फिर शुरू किया गया था लेकिन यात्रियों की संख्या काफी कम रहने के चलते इसे बंद किया जा रहा है.
रेलवे की जमीन पर बसी 48 हजार झुग्गियों को नहीं हटाया जाएगा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं