नई दिल्ली:
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की है। सीएम बनने के बाद इस पहली मीटिंग में जयललिता ने कहा कि केन्द्र के साथ दोस्ताना रिश्ता चाहते हैं और तमिलनाडु के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने 2-जी घोटाले पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि हम इस पर कुछ नहीं कहेंगे। डीएमके के नेताओं पर कई आरोप हैं। उन्होंने कहा कि दयानिधि मारन को इस्तीफा दे देना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जयललिता, पीएम, बिजली संकट