New Delhi:
सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर यूपी और हरियाणा में आंदोलन कर रहे जाट नेताओं को सरकार ने बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया है। गृहमंत्री पी चिदंबरम और सामाजिक न्यायमंत्री मुकुल वासनिक बुधवार को 11 सदस्यीय जाट प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे। पिछले एक हफ्ते से जारी जाट आंदोलन से यूपी और हरियाणा में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जाटों ने चेतावनी दी है कि अगर 17 मार्च तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे दिल्ली को आवश्यक चीज़ों की आपूर्ति रोक देंगे और मथुरा रिफाइनरी से तेल आपूर्ति भी बाधित करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जाट, आरक्षण, दिल्ली, गृहमंत्री, मुलाकात