विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2011

जाटों का प्रदर्शन जारी, 52 ट्रेनें रद्द

New Delhi: आरक्षण के मुद्दे पर जाटों का प्रदर्शन जारी है। जाटों के धरने के चलते बृहस्पतिवार को भी 52 ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे ने बुधवार को भी अपनी 74 ट्रेनों को रद्द किया था जिसके चलते आम यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर जाट आरक्षण समिति के दो नेता इस मुद्दे पर बात करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली निवास पहुंचे लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया जिसके बाद जाट नेताओं ने उनके घर के बाहर नारेबाजी की। इसके अलावा हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट में इस बात पर जवाब देना है कि वह ट्रैक पर बैठे जाट प्रदशर्नकारियों से निपटने के लिए क्या कदम उठा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जाट, आरक्षण, आंदोलन