विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2022

जम्मू-कश्मीर : एलजी के सलाहकार फारूक खान ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में जाने की तैयारी

फारूक खान बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं तथा पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे में कई पदों पर रहे हैं. वैसे तो विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गई है.

जम्मू-कश्मीर : एलजी के सलाहकार फारूक खान ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में जाने की तैयारी
advisor Farooq Khan Resigns : फारूक खान को बीजेपी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार फारूक खान ने रविवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों का कहना है कि सेवानिवृत आईपीएस खान को बीजेपी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है. जम्मू कश्मीर में 1990 के दशक में आतंकवाद पर काबू पाने में खान का अहम योगदान रहा है. ऐसी संभावना है कि खान को इस केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाए. खान बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं तथा पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे में कई पदों पर रहे हैं. वैसे तो विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गई है. लेकिन अधिकारियों को उम्मीद है कि वर्तमान परिसीमन कार्य मई तक पूरा हो जाने पर अक्टूबर के बाद चुनाव कराए जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com