Exclusive: J&K के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले, पंचायत चुनाव बायकॉट का दिखावा कर रही हैं NC-PDP
I didn't come from Nepal. I came a long ago. I've completed my jail term of 10.5 years. I'm going to file FIR against those who've said that I came from Nepal, if they don't apologise: Mohammad Farooq Khan, BJP candidate from Srinagar for #JammuAndKashmir local body polls pic.twitter.com/9g6yHrUATx
— ANI (@ANI) October 3, 2018
उन्होंने कहा कि मैं जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट और हरकत-उल-मुजाहिदीन में था. जेल से बाहर आने के बाद, मैंने पूर्व आतंकवादियों के पुनर्वास के लिए जम्मू-कश्मीर मानव कल्याण संगठन का गठन किया. किसी ने मुझे समर्थन नहीं दिया, यहां तक कि वे भी नहीं, जिनके लिए मैंने बंदूक उठाई थी. मुझे नहीं पता था कि वे केवल नोट्स गिन रहे थे.
I was in Jammu Kashmir Liberation Front & Harkat-ul-Mujahideen. After coming out of prison, I formed J&K Human Welfare Organisation for rehabilitation of ex-militants. No one supported me, not even those for whom I picked gun.I didn't know they were only counting notes: Md F Khan pic.twitter.com/uELeqmOnLU
— ANI (@ANI) October 3, 2018
उन्होंने कहा कि लोग मुझे पहले भी गालियां दे रहे थे और आज जब मैं शांति के लिए काम कर रहा हूं, तब भी मुझे गालियां मिल रही हैं. मैं पूर्व-आतंकवादियों और उनके बच्चों के पुनर्वास और उनकी पढ़ाई के लिए अपनी कमाई खर्च करूंगा और सबको जीतूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने पुनर्वास नीति पर आत्मसमर्पण नहीं किया.People were abusing me earlier & abusing me today even though I am working for peace now. I will win & spend my earnings on rehabilitation of ex-militants & their children's education...I didn't surrender on rehabilitation policy: Md Farooq Khan, J&K local body polls candidate pic.twitter.com/jTgbWPWAOw
— ANI (@ANI) October 3, 2018
इससे पहले घाटी में चुनावों को लेकर सत्यपाल मलिक ने कहा था कि पीडीपी और एनसी दोनों ही पार्टी बॉयकाट कर विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही हैं. इन दोनों पार्टी के कैंडिडेट्स बिना सिंबल के इनके समर्थन से चुनाव लड़ेंगे, ये सिर्फ दिखावा कर रहे हैं. हमने सुरक्षा के सारे इंतज़ाम कर लिए हैं. हम हर कैंडिडेट का 10 लाख का बीमा कर रहे हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय चुनाव होने हैं. हालांकि, इससे पहले कई पार्टियों ने इस चुनाव को बहिष्कार करने का भी ऐलान किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं