सरहद पर तैनात जवान कोई भी ढ़िलाई नहीं बरतते ताकि, उसका फायदा आतंकी ना उठा लें
जम्मू:
जम्मू में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पगरवाल सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया. बीएसएफ के मुताबिक देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ के पास खुद को चादर से लपटे हुए एक शख्स आ पहुंचा. ललकारने पर जब उसकी हरकत संदिग्ध लगी तो उसे जवानों ने गोली मार दी. मारे गए घुसपैठिया की उम्र 40-45 साल के बीच है.
वहीं दूसरी ओर कठुआ के इंटरनेशनल बार्डर पर बीएसएफ जवानों ने एक पाकिस्तानी को पकड़ा है जो सरहद पर संदिग्ध धूम रहा था. 45 साल का अजहर मानसिक तौर पर अंसतुलित लगता है.
भारत और पाकिस्तान की सरहद पर वैसे ही तनाव है. हर वक्त सीमा पर से आतंकी घुसपैठ की फिराक में लगे रहते हैं. ऐसे में सरहद पर तैनात जवान कोई भी ढ़िलाई नहीं बरतते हैं ताकि, उसका फायदा आतंकी ना उठा लें.
वहीं दूसरी ओर कठुआ के इंटरनेशनल बार्डर पर बीएसएफ जवानों ने एक पाकिस्तानी को पकड़ा है जो सरहद पर संदिग्ध धूम रहा था. 45 साल का अजहर मानसिक तौर पर अंसतुलित लगता है.
भारत और पाकिस्तान की सरहद पर वैसे ही तनाव है. हर वक्त सीमा पर से आतंकी घुसपैठ की फिराक में लगे रहते हैं. ऐसे में सरहद पर तैनात जवान कोई भी ढ़िलाई नहीं बरतते हैं ताकि, उसका फायदा आतंकी ना उठा लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं