राजधानी दिल्ली में एक संगीतमयी प्रस्तुति के माध्यम से आईटीबीपी (ITBP) के जवान कांस्टेबल विक्रमजीत सिंह ने देश के कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) को एक गीत समर्पित किया है. इस गीत को एक वीडियो के माध्यम से जारी किया गया है, जिसे आज आईटीबीपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर रिलीज़ किया है. इसमें प्रारंभ से ही कोरोनावायरस (Coronavirus) के फैलाव के विरुद्ध कोरोना योद्धाओं को दर्शाया गया है, जिसमें प्रारंभिक क्वारंटाइन केंद्र, विदेशों से नागरिकों की देश वापसी आदि को प्रदर्शित किया गया है. वीडियो में आईटीबीपी द्वारा कोरोना मैनेजमेंट, कैपेसिटी बिल्डिंग, और सीएपीएफ़ रेफरल हॉस्पिटल आदि में इलाज़ के बाद स्वस्थ बलकर्मियों की विदाई आदि को भी दिखाया गया है.
भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या वर्तमान संक्रमितों से ज़्यादा हो गई है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ़) में कोरोना से स्वस्थ होने की दर अब तक लगभग 70 फ़ीसदी है. इन बलों ने और विशेष तौर पर आईटीबीपी ने कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सीएपीएफ़ रेफरल हॉस्पिटल में अब तक 200 से ज्यादा जवान स्वस्थ हो चुके हैं.
रख हौसला, हिम्मत ना हार.. इस मुश्किल दौर में उम्मीद जगाने वाला ये गीत विक्रम जीत सिंह ने #कोरोनावॉरियर्स को समर्पित किया है । #आईटीबीपी के जवान #चीन से लगी सरहद पर भी मोर्चा थामे है और कोरोना के खिलाफ भी डटे है । @ITBP_official @HwwaWives pic.twitter.com/Gckivn8c7T
— Rajeev Ranjan (@Rajeevranjantv) June 11, 2020
आईटीबीपी के 90 प्रतिशत कोरोना संक्रमित जवान अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. इस गीत को पूर्ण रूप से आईटीबीपी के ज़वानों ने ही तैयार किया है. इसे कांस्टेबल वरुण कुमार ने लिखा है और विक्रम संघा ने इसमें संगीत दिया है. कांस्टेबल ए रामा राव ने विडियो एडिटिंग की है.
VIDEO: पीपीई किट पहन कर काम करने के घंटे कम किए जाएं : एम्स नर्सिंग यूनियन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं