विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2011

आईटीबीपी ने 15 विदेशियों, 150 स्थानीय लोगों को निकाला

गंगटोक: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने उत्तरी सिक्कम के विभिन्न हिस्सों से 15 विदेशी पर्यटकों और 150 ग्रामीणों को बचाया। इन क्षेत्रों में शाम को शक्तिशाली भूकंप आया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बचाए गए लोगों को आईटीबीपी के बटालियन मुख्यालय मनगन पहुंचाया गया है जो गंगटोक से करीब 20 किलोमीटर दूर है। पेगांग में करीब 400 आईटीबीपी कर्मी, चार चिकित्सा दल तलाशी एवं बचाव अभियान चला रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में सिलीगुड़ी और गुवाहाटी से 300 बीएसएफ कर्मियों डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सा कर्मियों के साथ भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि तलाशी और बचाव अभियान में बाधा आ रही है क्योंकि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईटीबीपी, स्थानीय, लोग