विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2013

इशरत : IB अधिकारी के खिलाफ CBI के साक्ष्य से गृहमंत्रालय संतुष्ट नहीं

इशरत : IB अधिकारी के खिलाफ CBI के साक्ष्य से गृहमंत्रालय संतुष्ट नहीं
नई दिल्ली: गृहमंत्रालय इस बात से संतुष्ट नहीं है कि इशरत जहां मुठभेड़ मामले में खुफिया ब्यूरो (आईबी) के एक शीर्ष अधिकारी को गिरफ्तार करने या उसके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई के पास साक्ष्य है। नौ वर्ष पुरानी फर्जी मुठभेड़ की इस घटना में गुजरात में इशरत के अलावा तीन और लोगों की भी मौत हुई थी।

गृहमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी ने आईबी के विशेष निदेशक राजिंद्र कुमार के खिलाफ अपना साक्ष्य उसके साथ साझा किया है और इस कुख्यात मामले में उसे गिरफ्तार करने का इरादा जाहिर किया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सीबीआई (केन्द्रीय जांच ब्यूरो) ने गृहमंत्रालय के साथ साक्ष्य साझा किया है, जिसके बाद मंत्रालय ने सीबीआई से कहा कि यह साक्ष्य नहीं दर्शाता कि कुमार मुठभेड़ की साजिश का हिस्सा थे। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं हैं।

गृहमंत्रालय ने स्पष्ट किया कि कुमार के खिलाफ इतने साक्ष्य नहीं हैं कि सीबीआई को कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी जा सके।

सीबीआई ने हालांकि गृहमंत्रालय से कुमार पर मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं मांगी है, जो आईपीएस अधिकारियों का कैडर नियंत्रक है।

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई गृह मंत्रालय से मुकदमा चलाने की अनुमति मांगे बगैर कुमार को 31 जुलाई को उनके सेवानिवृत्त होने के बाद गिरफ्तार करने और उनपर मुकदमा चलाने की योजना बना रही है।

इस बीच सीबीआई सूत्रों ने बताया कि उसे कुमार पर मुकदमा चलाने के लिए गृहमंत्रालय से अनुमति की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मामला कथित फर्जी मुठभेड़ का है, जो किसी सरकारी अधिकारी की ड्यूटी का हिस्सा नहीं है।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि कथित फर्जी मुठभेड़ के कुछ मामलों में, जो पंजाब में हुए और जिनकी जांच सीबीआई ने की, मुकदमे के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं थी। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि कथित फर्जी मुठभेड़ के कुछ मामलों में, जो पंजाब में हुए और जिनकी जांच सीबीआई ने की, मुकदमे के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं थी।

पिछले पखवाड़े सीबीआई ने आईबी के वरिष्ठ अधिकारी से पूछताछ की थी ताकि उस कथित फर्जी मुठभेड़ की साजिश में उनकी भूमिका का पता लग सके, जिसमें इशरत और तीन अन्य लोग मारे गए थे।

सीबीआई सूत्र कहते आए हैं कि ऐसे साक्ष्य हैं कि कुमार उन अधिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने इशरत से उस समय पूछताछ की थी, जब उसे गुजरात पुलिस ने कथित रूप से अवैध हिरासत में रखा था।

सूत्रों ने कहा कि इशरत से कथित पूछताछ और अन्य जानकारियों को लेकर अधिकारी से लंबी पूछताछ हुई। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान कुमार अस्पष्ट थे और लगातार कह रहे थे कि उन्हें घटना से जुडे कई बिन्दु याद नहीं हैं क्योंकि घटना नौ साल पहले हुई थी।

सूत्रों ने बताया कि 1979 बैच के मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के आईपीएस अधिकारी कुमार ने कथित रूप से खुफिया जानकारी दी थी कि लश्कर ए तैयबा के आतंकियों का एक समूह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने अहमदाबाद आने वाला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीआई, इशरत जहां, फर्जी एनकाउंटर, आईबी, नरेंद्र मोदी, राजेंद्र कुमार, राजिंद्र कुमार, CBI, Intelligence Bureau, Ishrat Jehan, Narendra Modi, Rajendra Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com